जखनियां : दुकानदार ने सब्जी नहीं दी उधार तो बदमाशों ने मारपीट कर इज्जत कर दिया तार-तार, पुलिस ने दो को दबोचा





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित सब्जी मंडी में सोमवार की देरशाम अराजक तत्वों ने सब्जी उधार न देने पर दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया और फिर सब्जियों व सामान को फेंककर खराब कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। उसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शाहापुर बहोराय गांव निवासी नंदलाल कुशवाहा की सब्जी मंडी में दुकान है। तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की देर शाम कुछ बदमाश दुकान पर पहुंचे और उधार में सब्जियां मांगने लगे। जिस पर दुकानदार ने कहा कि उधार नहीं मिलेगा। इस बात पर उन्होंने दुकान पर मौजूद सब्जियों को लात मारकर गिराकर खराब कर दिया और फिर मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को धर दबोचा। वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस एक बदमाश को थाने लाई और उससे पूछताछ कर फरार बदमाश को भी चिह्नित कर लिया। बता दें कि सब्जी मंडी में आए दिन विवाद होता रहता है। शाम को पुलिस भी रहती है, फिर भी मनबढ़ों को पुलिस का कोई भय नहीं है। वहीं इस घटना के बाद व्यापारियों में डर का माहौल है। इसके बावजूद वो इस कदर डर में रहते हैं कि वो इन बदमाशों के खिलाफ तहरीर भी देने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं। इस बाबत कोतवाल तारावती ने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : शीतलहर व वायु प्रदूषण को लेकर आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, किया गया जागरूक
गाजीपुर : सड़क सुरक्षा माह में परिवहन विभाग ने सैकड़ों वाहनों पर लगाया रिफ्लेक्टर टेप, किया जागरूक >>