जखनियां : कड़ाके की ठंड व गलन का दिखा असर, लोग घरों में दुबके, रात से ही चल रही तेज हवाओं ने किया कोढ़ में खाज का काम





जखनियां। कड़ाके की ठंड का असर जिले में कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कई दिनों से पूरे क्षेत्र में पड़ रही भीषण गलन के बीच मंगलवार को पूरे दिन चलीं तेज हवाओं ने कोढ़ में खाज का काम किया। पूरे दिन भगवान भाष्कर के दर्शन न होने के चलते ठिठुरन इस कदर बढ़ गई कि अधिकांश लोग तो घर से बाहर ही नहीं निकले और अंदर ही दुबके रहे। हालांकि बेहद आवश्यक काम होने पर कुछ लोग सड़क पर दिखे। लेकिन अधिकांश भीड़ सड़कों किनारे जल रही अलाव के आसपास ही मिल रही थी। पूरे दिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शाम होने के बाद तो दुकानदार भी अपनी दुकानें जल्द ही बंद कर घर चले गए। सड़क किनारे अधिकांश जगहों पर लोग बोरा, कार्टून आदि जलाकर राहत ले रहे थे। तहसील प्रशासन द्वारा कुछ चिन्हित स्थलों पर ही अलाव जलवाकर इतिश्री कर दी गई है। सब्जी मंडी, चौजा तिराहा, यूनियन बैंक, जीप स्टैंड आदि क्षेत्रों में दूरदराज से आए लोग अलाव की तलाश में भटक रहे थे और चाय की दुकानों पर हाथ सेंकते दिख रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : शिक्षिका के निर्देशन में कंपोजिट स्कूल की प्रतिभावान सुनैना ने पूरे देश में रोशन किया जिले का नाम, मुख्यमंत्री से मिला बाल वैज्ञानिक का दर्जा
जखनियां : टीबी रोग के बाबत जनप्रतिनिधियों को किया गया जागरूक, 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने की कही बात >>