गाजीपुर : वॉकी टॉकी से परीक्षाओं में नकल कराने वाला शातिर गिरोह धराया, मेटल डिटेक्टर से इस तरह देते थे सुरक्षाकर्मियों को धोखा





गाजीपुर। सदर पुलिस व स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराकर पास कराने वाले अन्तरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से नकल में प्रयोग किए जाने वाले कई उपकरण और कागजात बरामद किएहैं। बीते दिनों आजमगढ़ में एनटीए परीक्षा के दौरान कुछ लोग पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ के बाद कई वांछितों की तलाश की जा रही थी। गाजीपुर पुलिस भी ऐसे वांछितों की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच सूचना के आधार पर भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को राय कालोनी स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया। वो किराए पर मकान लेकर रह रहे थे। इसके बाद उन्हें थाने लाया गया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वो प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को फर्जी तरीके से पास कराने के लिए इलेक्ट्रानिक उपकरण, डिवाइस आदि का प्रयोग करते हैं। परीक्षार्थियों को पास कराने की अवधि में मूल अंकपत्र, ब्लैंक चेक, ब्लैंक स्टैम्प पेपर, उनके आधार कार्ड ले लेते हैं। इसके बाद एडमिट कार्ड पर फोटो व नाम बदलकर फर्जी आधार कार्ड व किसी भी स्कूल के प्रमाण पत्र को फर्जी तरीके से नकली मुहर के माध्यम से तैयार करके उसे प्रमाणित कर लेते हैं। परीक्षार्थियों को पास कराने के बाद उनसे कम से कम 10 लाख रूपए या उससे अधिक लेने के बाद ही उनके प्रमाणपत्रों को उन्हें वापस दिया जाता है। इसके बाद उन रूपयों को हम बांट लेते हैं। उन्होंने अपना नाम सर्वजीत सिंह, श्रवण यादव, पंकज कुमार राय और श्रवण कुमार बताया। उनके पास से बड़ी संख्या में नकल से जुड़े उपकरण और कागजात बरामद हुए। साथ ही कई वॉकी टाकी और मेटल डिटेक्टर भी बरामद हुए हैं। वॉकी-टॉकी के जरिए ये लोग परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे लोगों के संपर्क में रहते थे। इनके पास से मिले मेटल डिटेक्टर भी सही नही हैं। ये किसी तरह की डिवाइस को चेक नहीं करते हैं। मेटल डिटेक्टर का प्रयोग ये इस तरह से करते थे कि अपने किसी आदमी को ये अपना मेटल डिटेक्टर देकर वहां भेज देते थे। वो अपने परीक्षार्थियों को चेक करते थे तो उनके पास उपकरण होने के बावजूद पता नहीं चलता था और इनका आदमी आराम से अंदर चला जाता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : कट्टा लेकर ट्रेन में चढ़ने जा रहे बदमाश को जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर दबोचा, दर्ज हैं पहले से मुकदमे