जमानियां : बाइक को धक्का लगने पर मनबढ़ ने गुंडों को बुलाकर बीच सड़क ट्रक में लगवा दी आग, धू-धूकर आग लगने से घंटों बंद रहा रेलवे फाटक
जमानियां। क्षेत्र के एनएच 24 बाईपास स्थित रेलवे फाटक के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक को अराजक तत्वों ने जलाकर राख कर दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक राख हो गया था। घटना के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। हुआ ये कि मीरजापुर से ट्रक चालक सुभाष अपने ट्रक में गिट्टी लादकर बिहार के सीवान जा रहा था। तभी देररात साढ़े 11 बजे फाटक के पास एक बाइक में धक्का लग गया तो बाइक सवार उससे गाली गलौज करने लगा। इसके बाद उसने फोन करके कुछ और गुंडे साथियों को बुला लिया। आने के बाद गुंडों ने ट्रक पर संभवतः पेट्रोल फेंक दिया और आग लगा दी। जिसके बाद देखते ही देखते पूरी ट्रक धू-धूकर जलने लगी। ये देखकर केबिन में बैठा चालक सुभाष अपनी जान बचाकर कूद गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना देखकर रेलवे फाटक को बंद करा दिया। इसके बाद आग बुझाने लगी। घंटों तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने तक फाटक को बंद कराया गया था। जिससे दोनों तरफ वाहनों का लंबा काफिला लग गया था। घटना के बाबत थाने में तहरीर दी गई। चौकी इंचार्ज अशोक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।