जखनियां : टीबी रोग के बाबत जनप्रतिनिधियों को किया गया जागरूक, 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने की कही बात
जखनियां। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक के सभी गांवों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ब्लॉक सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षय रोग से मुक्ति पाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने कहा कि सभी प्रधान, आंगनबाड़ी, बीडीसी लोग गांव के आमजन सहित टीबी के संभावितों की बलगम जांच कराएं और उन्हें इससे बचाव की जानकारी दें। कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाना है। इसी सपने को साकार करने के लिए हर किसी का इसमें योगदान आवश्यक है। बताया कि ये एक संक्रामक रोग है। इसका बचाव ही सर्वोपरि उपाय है। इससे बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तमाम प्रकार की जांच सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ योगेंद्र यादव, इंद्रदेव, मनीष गुप्ता, जमुना आदि रहे।