गाजीपुर : कट्टा लेकर ट्रेन में चढ़ने जा रहे बदमाश को जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर दबोचा, दर्ज हैं पहले से मुकदमे





गाजीपुर। स्थानीय जीआरपी द्वारा शातिर बदमाश को अवैध देशी तमंचे संग गिरफ्तार किया गया है। सूचना के आधार पर जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार सिटी स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्मों पर चेकिंग कर रहे थे। तभी प्लेटफॉर्म 4/5 के फुट ओवरब्रिज से संदिग्ध को धर दबोचा। तलाशी ली तो उसके पास से अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। उसने अपना नाम सोनू राम पुत्र स्व. सुखारी राम निवासी टैक्सी स्टैंड बताया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। टीम में हेकां महेन्द्र यादव, राजकमल वर्मा, कां मनीष यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : 7 दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ होने पर पूरे नगर में निकाली गई कलश यात्रा, पहले दिन श्रीराम के जीवन पर हुई कथा
गाजीपुर : वॉकी टॉकी से परीक्षाओं में नकल कराने वाला शातिर गिरोह धराया, मेटल डिटेक्टर से इस तरह देते थे सुरक्षाकर्मियों को धोखा >>