सुहवल : चैनल का ताला चटकाकर पूर्व सैनिक के जनसेवा केंद्र से चोरों ने उड़ाए हजारों रूपए के उपकरण, नहीं लगा सुराग





सुहवल। थानाक्षेत्र के मलसा चट्टी स्थित यूबीआई के मिनी ब्रांच के चैनल का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर रखे हजारों रूपए कीमत के उपकरणों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर संचालक के होश उड़ गए। उसने थाने में तहरीर दी। हुआ ये कि जमानियां के चितवनपट्टी निवासी पूर्व सैनिक अबुलैस अहमद ने एक साल पूर्व यूबीआई का मिनी ब्रांच चट्टी पर चला रहे थे। रोज की तरह वो सोमवार की शाम को केंद्र बंद कर घर चले गए। इस बीच देररात में किसी समय चोर मकान के पीछे से सीढ़ी के सहारे अंदर घुसे और फिर चैनल का ताला चटकाकर वहां रखे एलसीडी, टैबलेट, डीवीआर, सीसी कैमरा, बॉयोमेट्रिक मशीन, राउटर व 4 हजार नगदी लेकर गायब हो गए। सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे लोग घटना देखकर संचालक को सूचना दी। जिसके बाद वो भागते हुए मौके पर पहुंचा। इसके बाद उसने थाने में तहरीर दी। इधर सूचना पाकर थाना प्रभारी राजू दिवाकर मय फोर्स मौके पर पहुंचकर मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद आसपास से सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में पुलिस जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : सीआरपीएफ के हवलदार का निधन, पार्थिव शरीर संग युवाओं के हुजूम ने निकाली तिरंगा यात्रा, मिला सैनिक सम्मान
गाजीपुर : छत्तीसगढ़ में ठेकेदार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकारों में उबाल, कई संगठनों ने जुलूस निकाल डीएम को दिया पत्र >>