सैदपुर : 7 दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ होने पर पूरे नगर में निकाली गई कलश यात्रा, पहले दिन श्रीराम के जीवन पर हुई कथा
सैदपुर। नगर के पक्का घाट के पास स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर सात दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ किया गया। इस दौरान कलश यात्रा मंदिर से शुरू हुई और पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मंदिर पर पहुंची। कथावाचक पंडित अवधेश महाराज ने पहले दिन भगवान श्रीराम की महिमा और उत्तम चरित्र का वर्णन करते हुए उनके जीवन को प्रेरणास्त्रोत बताया। सुबह 11 बजे कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ मंदिर से शुरू हई। बगल में पक्का घाट पर यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने कलश में जल लिया और यात्रा आगे बढ़ी। इसके बाद मुख्य चौराहा, उत्तर बाजार, मेन रोड, सब्जी मंडी रोड, रानीचौक, पश्चिम बाजार से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंची। जहां पंडित अवधेश महाराज ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ कथा का शुभारंभ किया। कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत है। बाल्यकाल से लेकर जीवन के हर मोड़ पर उन्होंने समाज के लिए अनुकरणीय कार्य किया है। बाल्यकाल में भाईयों के साथ र्प्रेमभाव हो या युवाकाल में माता कैकेयी के कहने पर पिता के कठोर आदेश का पालन करना हो अथवा वनवास के दौरान पत्नी के प्रति अपने कर्तव्य पालन हो, उन्होंने सभी जिम्मेदारियों को भली भांति निभाया। आयोजक श्रीकांत जायसवाल ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति की स्थापना के दिन ही यहां भी नई मूर्ति की स्थापना हुई थी। एक वर्ष पूर्ण होने पर श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर काजल किन्नर, कुसुम वर्मा, राजू जायसवाल आदि रहे।