सादात : दबंग बदमाशों ने सड़क से जा रहे युवक को मारपीट कर किया लहूलुहान, आधा दर्जन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज





सादात। थानाक्षेत्र के मंजुई स्थित पेट्रोल पंप के पास युवक की लाठी डंडे से बुरी तरह से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में चैनपुरवां निवासी रविन्द्र यादव पुत्र सेचन सिंह यादव ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि उनके पुत्र प्रियांशु को पेट्रोल पंप के पास पहाड़पुर और सरैया गांव के युवकों ने बुरी तरह मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस मामले में एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सरैयां निवासी महंगू यादव, कृष्णा, विशाल यादव, छोटू, विपिन और पहाड़पुर के विपुल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भांवरकोल : शेरपुर कलां व खुर्द के शिवम व रूपेश ने रोशन किया जिले का नाम, एमपी की टीम में शामिल होकर खेलेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता
सादात : बड़े बकाएदार का बिजली कनेक्शन काटने पर गांव के मनबढ़ों ने टीम संग की बदसलूकी, नामजद मुकदमा दर्ज >>