जखनियां : लेखपाल के निलंबन की एसडीएम ने की संस्तुति, आईजीआरएस फीडिंग में की थी गंभीर लापरवाही, मचा हड़कंप
जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आईजीआरएस समीक्षा बैठक ली। जिसमें आईजीआरएस की फीडिंग में घोर लापरवाही करने पर उन्होंने लेखपाल नीलम संजीव रेड्डी को निलंबित करने की संस्तुति कर दी। बताया कि लेखपाल को आईजीआरएस की फीडिंग करने के लिए बार-बार सख्त निर्देश देने के बावजूद भी उसके द्वारा लापरवाही की जा रही थी। जिसके बाद उसके निलंबन की संस्तुति की गई। एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया। उन्होंने राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस के प्रकरण को गंभीरता से लें और समय से गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने के बाद उसकी आख्या को अपलोड करें। बताया कि आपदा प्रहरी ऐप पर अलाव जैसी दी जा रही आपदा सुविधाओं की भी फीडिंग करें। लापरवाही पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज