जखनियां : शीतलहर व वायु प्रदूषण को लेकर आयोजित हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, किया गया जागरूक
जखनियां। राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शीतलहर एवं वायु प्रदूषण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सीएचसी में लगाया गया। जहां ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानों, ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षित करते हुए वायु प्रदूषण से बचाव की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विनोद यादव ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग, धुआंरहित ईंधन का उपयोग, वायुमंडल साफ रखने के लिए हर मानव अपनी देख-देख में पौधरोपण करने, उद्योगों के अवशिष्ट को निश्चित व चिन्हित स्थल पर ही उसका निस्तारण करने को कहा। ताकि कूड़ा, पत्तियां, पराली आदि को न जलाए जाए। प्रदूषण से बचने के लिए घरों की खिड़कियां व दरवाजों को बंद रखने को कहा। कहा कि प्रदूषण से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे आंखों में जलन, श्वसन रोग, हृदय रोग, त्वचा रोग आदि से ग्रसित होते हैं। इस मौके पर मनीष गुप्ता, प्रधान धर्मदेव यादव, हरिकेश, सौरभ, दयाशंकर, प्रशांत राय, खुशबू, यशवंत आदि रहे।