भांवरकोल : शेरपुर कलां व खुर्द के शिवम व रूपेश ने रोशन किया जिले का नाम, एमपी की टीम में शामिल होकर खेलेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता
भांवरकोल। आगामी 7 से 13 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर में होने वाले सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबाल चैंपियनशिप के लिए क्षेत्र के शेरपुर कलां गांव निवासी शिवम उपाध्याय व शेरपुर खुर्द गांव निवासी रूपेश यादव का चयन मध्य प्रदेश की टीम में हुआ है। इस चयन की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र के खेलप्रेमियों सहित खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है। कोच नवीन उपाध्याय ने बताया कि 28 दिसम्बर को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हुई चयन प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन मध्य प्रदेश की टीम में हुआ है। अब वो जयपुर में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। बताया कि इसके पूर्व शिवम व रूपेश ने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताएं खेली हैं। वर्तमाल में शिवम उपाध्याय भारतीय सेना में तैनात हैं। उनके चयन पर शेरपुर वॉलीबाल के संरक्षक हरिहर राय, डॉ. राधेश्याम राय, नवीन राय, मनोज राय, पंकज राय, अश्विनी राय, अमृत राय, बुच्चू उपाध्याय, सिंटू राय, मोहन यादव, सुभाष यादव, अवधेश यादव आदि ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है।