भांवरकोल : प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए रामनारायण राय, लोगों ने दी श्रद्धांजलि





भांवरकोल। क्षेत्र के शेरपुर स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज के शिक्षक रामनारायण राय की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान विद्यालय परिवार व क्षेत्रीय लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद गोष्ठी हुई, जिसमें शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों आदि ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। कहा कि स्व. राय ने अपना सर्वस्व जीवन शिक्षा जगत के लिए न्योछावर कर दिया। वो एक कुशल शिक्षक के साथ ही एक समाजसेवी भी थे। आज के शिक्षकों को उनके जीवन से अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठता से सीख लेनी चाहिए। कहा कि कुशल शिक्षण के लिए वो सदा याद किए जाएगे, वहीं समाज में किए गए सामाजिक कार्यों के लिए पूजनीय रहेंगें। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू, पूर्व प्रधान जयप्रकाश राय, विद्यासागर गिरी, नारायण उपाध्याय, कृष्ण मुरारी राय, मनीष राय, सिंटू राय, शंकर दयाल राय, अखिलेश राय, ओमप्रकाश राय, बच्चन राय, हेमनाथ राय, मिथिलेश राय, आलोक राय डब्बू, अमरनाथ राय, सुरेश राय, अनिल राय आदि रहे। अध्यक्षता शशिधर राय व संचालन बालाजी राय ने किया। आभार श्यामनारायण राय ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : पुलिस की निष्क्रियता के चलते आए दिन हो रही इस स्कूल पर चोरियां, कुंडी काटकर चोरों ने गायब किए सामान
भांवरकोल : शेरपुर कलां व खुर्द के शिवम व रूपेश ने रोशन किया जिले का नाम, एमपी की टीम में शामिल होकर खेलेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता >>