जखनियां : पुलिस की निष्क्रियता के चलते आए दिन हो रही इस स्कूल पर चोरियां, कुंडी काटकर चोरों ने गायब किए सामान
जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के रामपुर बलभद्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के मीना मंच व प्रधानाध्यापक के कक्ष की कुंडी काटकर चोरों ने अंदर रखे गए हजारों रूपए कीमत के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। हेडमास्टर विमला मौर्या ने बताया कि स्कूल को बंद किया गया था। जिसके बाद रात में चोरों ने कक्षों की कुंडी को काट लिया और अंदर रखे इलेक्ट्रानिक उपकरण, बच्चों के खेलकूद की सामग्री आदि की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि रोजाना शाम होते ही ये स्कूल असामाजिक तत्वों का डेरा बन जाता है। यहां पर नशेड़ी, जुआड़ी आदि जुट जाते हैं। बताया कि पूर्व में भी कई बार इस स्कूल पर चोरी हो चुकी है। हर बार तहरीर के बावजूद आज तक पुलिस चोर नहीं पकड़ सकी। कोई कार्रवाई न होने के चलते अराजक तत्वों का मनोबल बढ़ गया है और चोरी का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। इस बार भी चोरी की सूचना थाने पर दी गयी तो कोतवाल तारावती ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।