नोनहरा : दुकान के बाहर 50 हजार की सीमेंट लादकर खड़ी लाखों की ट्रैक्टर को चोरों ने किया गायब





नोनहरा। थानाक्षेत्र के रानीपुर डेरा स्थित सीमेंट की दुकान के बाहर सीमेंट की बोरियों से लदी ट्रैक्टर को चोरों ने गायब कर दिया। सुबह घटना का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। गांव निवासी मनोज यादव की सीमेंट की दुकान है। सुबह-सुबह उसे किसी ग्राहक के यहां सीमेंट भेजनी थी कि शाम को ही उसने अपनी दुकान के बाहर ट्रैक्टर को खड़ा किया था, जिस पर करीब 50 हजार रूपए कीमत की 125 बोरियां सीमेंट लदी थीं। सुबह जब वो दुकान पहुंचा तो रात में ही चोरों ने ट्रैक्टर को सीमेंट समेत गायब कर दिया था। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। उसने आसपास काफी तलाश किया लेकिन न मिलने पर थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : प्रशिक्षण पूर्ण होने पर डीएलएड 2022 बैच को दी गई भावभीनी विदाई, बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुजीत कुमार व रत्नशिखा सम्मानित
जखनियां : भीषण गलन के बीच तहसील क्षेत्र के 577 गांवों में से सिर्फ 57 सार्वजनिक स्थलों पर जल सके अलाव, लोगों का ठंड से बुरा हाल >>