सैदपुर : प्रशिक्षण पूर्ण होने पर डीएलएड 2022 बैच को दी गई भावभीनी विदाई, बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुजीत कुमार व रत्नशिखा सम्मानित
सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान परिसर में डीएलएड प्रशिक्षुओं के 2022 बैच का विदाई समारोह बेहद धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस दौरान पूरे बैच में किए गए उत्कृष्ट प्रशिक्षण के आधार पर कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल सुजीत कुमार और मिस फेयरवेल रत्नाशिखा को चुना गया। डायट प्राचार्य व उपशिक्षा निदेशक हेमंत राव ने कहा कि यह विदाई केवल एक अध्याय का अंत नहीं है बल्कि प्रशिक्षुओं के लिए नए अवसरों और जिम्मेदारियों की शुरुआत है। इसके बाद उन्होंने शिक्षण के प्रति समर्पण और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं ने ‘लग जा गले’ और ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ जैसे भावुक गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया। इसके बाद सैदपुर डायट के पूर्व प्राचार्य व वर्तमान में मीरजापुर के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदयभान ने सभी प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर वित्त लेखा अधिकारी अभिषेक यादव, ग्रामीण अभियंत्रण की एक्सईएन अमृता सिंह, प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव, अभय चंद्रा, शिव कुमार पांडेय, डॉ. सर्वेश राय, डॉ. अर्चना सिंह, राकेश यादव, बृजेश कुमार, आलोक कुमार तिवारी, राजवंत सिंह, निधि, सुमन तिवारी, अंकिता सिंह, नवल गुप्ता, डॉ. मंजर कमाल आदि रहे। संचालन एकता प्रजापति, सोनालिका व विशाल ने किया।