जखनियां : भीषण गलन के बीच तहसील क्षेत्र के 577 गांवों में से सिर्फ 57 सार्वजनिक स्थलों पर जल सके अलाव, लोगों का ठंड से बुरा हाल
जखनियां। भीषण सर्दियां शुरू हो गई हैं और इस समय गलन अपने चरम पर है। लेकिन स्थानीय तहसील क्षेत्र के कुल 577 गांवों में से अब तक महज पूरे क्षेत्र में मात्र 57 सार्वजनिक स्थलों पर हीप्रशासन द्वारा अलाव जलवाने की व्यवस्था की जा सकी है। जिसके चलते लोगों का भीषण गलन से बुरा हाल है। ये महज 57 अलाव ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं। अलाव की व्यवस्था कस्बे के एक दो स्थलों पर करके खानापूर्ति तो कर दी गई लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की कोई व्यवस्था नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग सरकारी अलाव से वंचित होकर अपने निजी घरों में अलाव जलाकर किसी तरह राहत ले रहे हैं। स्थानीय कस्बे के रेलवे स्टेशन, तहसील, प्राइवेट बस स्टेशन, काली मां मंदिर आदि के पास तहसील प्रशासन द्वारा जलवाया गया है। लेकिन यूनियन बैंक, पोस्ट ऑफिस रोड, जीप स्टैंड आदि जैसे प्रमुख स्थलों पर अलाव नहीं जला है। इन सार्वजनिक स्थलों पर आने-जाने वाले लोग ठिठुरन से परेशान हैं। इस बाबत उपजिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि पूरे क्षेत्र में 57 स्थलों पर अलाव जलवाया गया है। आवश्यकता पड़ने पर और भी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाया जा सकता है।