रेलराज्य मंत्री के बाद अब डा. मुकेश ने बांटी गोल्डन कार्ड की दूसरी खेप, कार्ड बनाने में वर्ल्डग्रीन बना जनपद का पहला निजी अस्पताल
सैदपुर, गाजीपुर। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्यमान भारत आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में जनपद के सैदपुर ने अहम भूमिका निभानी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री के साथ जनपद में रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा पहले 5 लाभार्थियों को योजना का गोल्डन कार्ड वितरित करने के बाद सोमवार को भाजपा नेता डा. मुकेश सिंह ने अपने अस्पताल वर्ल्डग्रीन हॉस्पीटल पर 30 लाभार्थियों को कार्ड का वितरण किया।
कार्ड वितरित करते हुए भाजपा नेता ने बताया कि सरकार द्वारा इस योजना के तहत वर्ल्डग्रीन अस्पताल को भी चयनित किया गया है। जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा निःशुल्क कार्ड वितरित किया गया। कहा कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा कुल 1342 बीमारियों के इलाज का ख्याल रखा गया है। इसके तहत प्रत्येक कार्डधारक अपने परिवार के लोगों का वर्ष में 5 लाख रूपए तक का इलाज करा सकेगा। इस दौरान वो किसी छोटी अथवा बड़ी बीमारी की बाध्यता नहीं होगी। बताया कि पूरे जनपद में अभी किसी ग्राहक सेवा केंद्र अथवा अस्पताल द्वारा पात्रों को गोल्डन कार्ड नहीं वितरित किया गया है। उद्घाटन के पश्चात वर्ल्डग्रीन से ही कार्ड वितरित किए गए। कहा कि इसके साथ ही अगले दो दिनों में पूरी प्रक्रिया पूरी कर वर्ल्डग्रीन कार्डधारकों का जनपद में सबसे पहला इलाज करने वाला अस्पताल भी बन जाएगा। बताया कि पात्रों का कार्ड वर्ल्डग्रीन पर निःशुल्क बनाया जा रहा है। इसके तहत पात्र को आधार कार्ड अथवा, राशन कार्ड या फिर कुटुंब प्रमाण पत्र की नकल व एक फोटो लेकर आना होगा। बताया कि जखनियां, सैदपुर व सदर आंशिक में सिर्फ वर्ल्डग्रीन को ही चयनित किया गया है।