गाजीपुर : बदमाशों का फिर से बुलंद हो रहा हौसला, एसपी व डीएम कार्यालय से कुछ ही दूर सहायक शासकीय अधिवक्ता के पुत्र को लहूलुहान कर की लूट
गाजीपुर। नंदगंज में थाने से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े किन्नर की हत्या के बाद बदमाशों का हौसला अब किस कदर बढ़ गया है, इसकी बानगी दो दिनों के अंदर बदमाशों ने फिर से दे दी। अबकी बार उन्होंने ये अपराधिक घटना कहीं और नहीं बल्कि जिले के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के कार्यालय से महज कुछ ही कदम की दूरी पर की है। वो भी उन्होंने शिकार सहायक शासकीय अधिवक्ता के बेटे को बनाया है। जिसके बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। हुआ ये कि नवापुरा निवासी सहायक शासकीय अधिवक्ता जयप्रकाश सिंह के पुत्र मार्तंड विक्रम सिंह लखनऊ विवि का छात्र है और वो नए साल पर दो दिनों पूर्व ही घर आया है। बताया कि वो सोमवार की शाम को वो बाइक से कहीं जा रहा था। अभी वो कचहरी के पास पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाकर बैठे करीब 2 दर्जन बदमाशों ने उसे घेर लिया और बाइक रोककर उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद असलहे के बट से उसकी कनपटी पर हमला करने के बाद उसके पास मौजूद आईफोन व बाइक को लूटकर फरार हो गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता, बदमाश वहां से फरार हो चुके थे और युवक वहां लहूलुहान हाल में गिरा था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। इधर इस मामले में कटरा गैंग का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा कि कटरा गैंग के बदमाशों ने ही युवक को लहूलुहान किया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।