मरदह : चालक को आई मजदूर की जान लीलने वाली झपकी, सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार मैजिक घुसने से मजदूर की मौत
मरदह। थानाक्षेत्र के महेंगवा गांव स्थित गोरखपुर-वाराणसी फ़ोर लेन पर तेज रफ्तार मैजिक सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। जिससे मैजिक में बैठे मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नरवर गांव निवासी बबलू राजभर मजदूरी का काम करता था। वो एक मैजिक वाहन में बैठकर बीती रात कहीं जा रहा था। तभी महेंगवा में हाईवे पर चालक को झपकी आ गई और झपकी के चलते मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। जिससे मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया तो उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज