गाजीपुर : डीजीपी ने वर्चुअल बैठक में ई-ऑफिस प्रणाली का किया शुभारंभ, जिले के हर थाने में आज से हुआ लागू





गाजीपुर। साल के पहले दिन यूपी के डीजीपी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये जिले में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारंभ किया। जिसमें जोन के एडीजी, आईजी, एसपी आदि भी रहे। 1 जनवरी से गाजीपुर के सभी थानों व कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के पर्यवेक्षण में किया गया। बताया कि इसका उद्देश्य पुलिस विभाग में प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाना है, जिससे दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ सकेगी। शुभारंभ के बाद ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर को नोडल अधिकारी व सुरेश कुमार को निरीक्षक गोपनीय चुना गया। बताया कि ई-ऑफिस पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं व थाना स्तर पर लागू किया गया है। इसके लिए सभी राजपत्रित अधिकारी, शाखा प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, प्रधान लिपिक, आंकिक का यूजर आईडी व ईमेल बनाया गया है। उन्होंनें ई-ऑफिस के महत्व पर जोर दिया। कहा कि इससे जनता के साथ ही पुलिस की कार्यकुशलता भी निखरने में सक्षम होगी। सदर कोतवाली में एसपी ने डेमो के तौर पर शुरूआत की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जयंती व पुण्यतिथि पर कायस्थ महासभा ने डॉ. सम्पूर्णानंद व डॉ. शांति स्वरुप भटनागर को दी श्रद्धांजलि
गाजीपुर : कोतवाली में बने मेस व कोतवाल के कक्ष का एसपी ने नए साल पर काटा फीता >>