सादात : धान क्रय केंद्र व नगर में अलाव जलवाने की व्यवस्था का एसडीएम ने किया निरीक्षण, कर्मियों पर भड़के
सादात। नगर के धान क्रय केंद्र व नगर पंचायत में जगह-जगह अलाव के लिए लकड़ी गिरवाये जाने की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसडीएम रवीश गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो-तीन जगहों पर पाया कि नगर में अलाव के लिए लकड़ियां तो गिराई गई है लेकिन जलाई नहीं गई है। जिसके बाद उन्होंने तुरंत अलाव जलवाने के साथ ही कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जहां भी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव के लिए लकड़ियां गिराई गयी हैं, उन्हें हर वक़्त जलाकर रखा जाए, ताकि राहगीरों को लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। जहां विपणन अधिकारी आदित्य तिवारी से कहा कि किसी भी हालत में खरीदे गए धान को खुले में नहीं रखें। मौसम को देखते हुए उसे प्लास्टिक से ढंककर ही रखें, ताकि धान खराब न हो।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज