जमानियां : लोन देने के नाम पर 94 हजार रूपए की ठगी, कई बार में अलग-अलग खातों में मंगाए रूपए
जमानियां। थानाक्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने लोने देने के नाम पर 94 हजार रूपए की ठगी कर ली। उसके खाते से रूपए गायब होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। उसने पुलिस से शिकायत की। हुआ ये कि गांव निवासी रामाशीष सिंह कुशवाहा के मोबाइल पर किसी साइबर ठग ने फोन किया और अपना व्यवसाय करने के नाम पर पहले आईसीआईसीआई बैंक और फिर स्टेट बैंक से लोन देने की बात कही। जब रामाशीष ने लोन लेने की इच्छा जताई तो दूसरी तरफ से ठग ने लोन देने के दौरान कार्यवाही किए जाने के नाम पर कई लोगों के क्यू आर कोड भेजकर कुल 94 हजार रूपए उससे अलग-अलग खातों में डलवा लिया। जब 94 हजार रूपए जाने के बाद भी लोन नहीं मिला तो रामाशीष को शक हुआ तो उसने अपने रूपए वापिस मांगे। जिस पर ठग ने कहा कि लोन अब पास हो गया है, सिर्फ ढाई हजार रूपए और भेजना होगा। इसके बाद रामाशीष ने रूपए नहीं भेजे और पुलिस से शिकायत की।