सैदपुर : एमके ट्रेडर्स व जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी ने अनोखे ढंग से मनाया नया साल, संचालक मनोज यादव ने 400 लोगों में बांटा भोजन
सैदपुर। घरेलू उपयोग की सभी सामग्री एक छत के नीचे बिक्री करने के लिए विख्यात नगर के भितरी मोड़ स्थित एमके ट्रेडर्स के संचालक मनोज यादव व हेयर एंड ब्यूटी के क्षेत्र में पूरे भारत की सबसे चर्चित जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी की संचालिका वंदना यादव ने नए साल पर गरीबों में भोजन का वितरण किया। इस दौरान मनोज यादव अपनी टीम के साथ भितरी मोड़ पर इस भीषण ठंड में भी सड़क किनारे झोपड़ी डालकर जीवन यापन कर रहे बांसफोर लोगों के बीच पहुंचे और उनमें भोजन के पैकेट का वितरण किया। इस दौरान करीब गरीब समुदाय के करीब 400 लोगों में उन्होंने भोजन के पैकेट का वितरण किया। साल के पहले ही दिन पूड़ी, सब्जी, मिठाईयों आदि से भरा डिब्बा मिलने के बाद आर्थिक रूप से बेहद कमजोर लोगों के चेहरे बेहद खुशी के मारे चमक उठे। भोजन का पैकेट लेने के लिए वहां 2 साल के बच्चों से लेकर बूढ़ों तक की भीड़ जुट गई थी। जिसके बाद मनोज यादव, दीपक आदि ने एक-एक करके हर किसी को भोजन का पैकेट दिया। वितरण के पश्चात उन्होंने कहा कि समाज में हर तबका एक समान नहीं होता। ऐसे में हर तबके की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपनी क्षमता के अनुसार अन्य लोगों की मदद करे। कहा कि अगर हमें भगवान ने सक्षम बनाया है तो ऐसे लोगों के काम आना ईश्वर का काम है। कहा कि एमके ट्रेडर्स व जावेद हबीब आगे भी इसी तरह से जनहित के कार्य करता रहेगा। कहा कि साल के पहले दिन इस तरह से वितरण का यही अर्थ है कि हमारी इच्छा है कि हम हमेशा इस तरह के कार्य करते रहें।