गाजीपुर : जयंती व पुण्यतिथि पर कायस्थ महासभा ने डॉ. सम्पूर्णानंद व डॉ. शांति स्वरुप भटनागर को दी श्रद्धांजलि
गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री व स्वतंत्रता सेनानी रहे डॉ सम्पूर्णानंद की जयंती व महान वैज्ञानिक डॉ शांति स्वरूप भटनागर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान इस दौरान लोगों ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी और सार्वजनिक जीवन में नैतिकता और ईमानदारी का पालन करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव उन्हें कुशल राजीतिज्ञ, बहुमखी प्रतिभा के धनी, भारतीय संस्कृति और दर्शन के विद्वान होने के साथ ही साहित्यकार बताया। कहा कि 1921 में महात्मा गांधी के राष्ट्रीय आन्दोलन से प्रेरित होकर वह आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रथम पंक्ति के सेनानी के रूप में कार्य किया। आजादी के बाद वो उत्तर प्रदेश के गृहमंत्री, शिक्षामंत्री व 1955 में मुख्यमंत्री बने। बाद में राजस्थान के राज्यपाल भी बने। इसके बाद वो वाराणसी लौट आए और अंतिम समय तक काशी विद्यापीठ के कुलपति रहे। इस मौके पर मोहनलाल श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, मेघा श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, हर्ष, आर्यन श्रीवास्तव, प्रियांशु श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव आदि रहे। संचालन अरुण सहाय ने किया।