देवकली : समाजसेवी ने 330 गरीबों में किया कंबल का वितरण, भीषण सर्दियों में कंबल पाकर गरीब चहके
देवकली। क्षेत्र के खिजिरपुर नसीरपुर निवासी पूर्व बीडीसी योगेंद्र बहादुर ने साल के पहले दिन गरीबों में कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के बासूपुर, सेहमलपुर, बोझवां, होलीपुर, नसीरपुर आदि गांवों में जाकर सर्दियों में किसी तरह जीवन बिता रहे कुल 330 गरीबों व असहायों में कंबल का वितरण किया। वितरण करते हुए योगेन्द्र बहादुर ने कहा कि क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों में कम्बल वितरित करना एक पुनीत कार्य है। कहा कि इस भीषण ठंड में जनप्रतिनिधियों सहित समाजसेवी संगठनों को बढ़-चढ़कर हिस लेना चाहिए। ताकि उनको सर्दियों से राहत मिल सके। इस मौके पर पूर्व प्रधान रामतेजी देवी, हुकुम यादव, अविनाश, संकठा प्रसाद, सुरेन्द्र राम, फेकू कुशवाहा, भीम, वीरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, अरविन्द्र कुमार, मिन्टू आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज