नंदगंज : दिन में बाइक मिस्त्री बनकर करते थे मरम्मत और रात में बाइकें चुरा कर देते थे हर पुर्जे अलग, कई खुली बाइकों संग 3 शातिर गिरफ्तार





नंदगंज। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में बाइकों की चोरी करके उनके हर एक पुर्जों को अलग करके कबाड़ में बेच देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से बाइकों के भारी मात्रा में पुर्जे भी बरामद किए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने हरिहरपुर हाला में एक दुकान पर छापेमारी की। सूचना मिली थी कि वहां स्थित कटरे में एक दुकान को चोरों ने किराए पर लिया है और उसमें बाइक रिपेयरिंग के काम का दिखावा करते हैं और अभी तत्काल चोरों ने बाइक चोरी करने के बाद उसके पुर्जों को खोलना शुरू किया है। जैसे ही टीम पहुंची तो पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया और बदमाश भागने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर दबोच लिया और लेकर थाने आए। उन्होंने अपना नाम रविकांत भारती उर्फ राजा पुत्र उमाकांत भारती निवासी कुकुड़ा शादियाबाद व सचिन कुमार पुत्र बृजेश राम निवासी चौखड़ी शादियाबाद बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दुकान से चोरी की बाइक समेत खोल दिए गए 3 चेचिस, 3 मडगार्ड, 4 साइलेंसर, 3 ईंधन टैंक, 3 हैण्डिल, 4 हेडलाइट, 2 चैन किट, 8 साइड पैनल, 6 चैन कवर, 3 स्पीडोमीटर, 3 सीट, 3 डिक्की, 3 बैक मडगार्ड, 4 बैक सपोर्ट, 3 चैन, 2 बैक शॉकर, 3 सेफ्टी गार्ड, 1 बाइक इंजन, 6 लेग सपोर्ट, 3 एयर फिल्टर, 2 रिम व टायर समेत कई अन्य पार्टस बरामद हुए। सख्ती से पूछने पर बताया कि वो अपने 3 अन्य साथियों के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में बाइकों की चोरियां करते हैं और फिर रात में यहां लाते हैं। रात में ही बाइकों के सभी पुर्जों को अलग-अलग करके भोर तक काम पूरा कर लेते हैं और फिर उन्हें बेच देते हैं। पहले पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपने तीसरे साथी का लोकेशन बताया तो पुलिस ने उसे भी जाकर सोहराब बाबा मजार के पास धर दबोचा और थाने ले गए। उसने अपना नाम मंजीत कुमार पुत्र रणजीत राम उर्फ गुड्डू निवासी धरवां व स्थायी पता कुर्बान सराय बताया। जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया। टीम में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सहित राजेंद्र दुबे, हेकां अनिल वर्मा, कां. सत्यप्रकाश यादव, सोनू कुमार, सुरेंद्र कुमार व जिलेश कुमार रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : एमके ट्रेडर्स व जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी ने अनोखे ढंग से मनाया नया साल, संचालक मनोज यादव ने 400 लोगों में बांटा भोजन
गाजीपुर : वार्षिकोत्सव का राज्यसभा सांसद ने किया शुभारंभ, बच्चों की कला देख तालियों की हुई गड़गड़ाहट >>