गाजीपुर : मंच पर कैबिनेट मंत्री के पैर छूने वाले सीएमओ के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा, माफी न मांगने पर करेंगे आंदोलन
गाजीपुर। एक निजी कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का खुले मंच पर जिले के सीएमओ सुनील पांडेय द्वारा पैर छूने के मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश कम नहीं हो रहा है। इस मामले में भाजपा नेता अनिल पांडेय ने आक्रोश जताते हुए कहा कि सीएमओ सुनील पांडेय ये भूल गए हैं कि वो यूपी सरकार के प्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं। इस तरह से किसी सीएमओ का मंच पर मंत्री के सामने सिर झुकाना न सिर्फ सरकार का, बल्कि पूरे ब्राह्मण समुदाय का अपमान है। ऐसा करके उन्होंने जिले के मान-सम्मान व स्वाभिमान को गिरवी रखने का काम किया है। मांग किया कि सीएमओ तत्काल सार्वजनिक मंच से माफी मांगे। अन्यथा के उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज