सैदपुर : अंधता निवारण योजना से 23 बुजुर्ग लाभार्थियों के मोतियाबिंद का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन
सैदपुर। सरकार के अंधता निवारण योजना के तहत नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन का शिविर लगाया गया। इस दौरान शिविर में मोतियाबिंद के कुल 35 रोगियों ने पंजीकरण कराया। जिसके बाद सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें से सिर्फ 23 लोग ऑपरेशन के योग्य पाए गए। जिसके बाद उनके मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन करके उनमें चश्में व दवाओं का वितरण किया गया। ऑपरेशन जिला मुख्यालय से आईं नेत्र सर्जन डॉ स्नेहा सिंह ने किया। इस मौके पर नेत्र परीक्षण अधिकारी प्रशांत कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज