सादात : धूमधाम से मनाया गया बहरुल ऊलूम का वार्षिकोत्सव, बच्चों को किया गया प्रेरित





सादात। बहरियाबाद स्थित जामिया बहरुल उलूम का वार्षिकोत्सव व स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अल्हाज अब्दुल माजिद ने संस्था का ध्वज फहराकर किया। शुरुआत दिलावते कुरान व सरस्वती वंदना से की गई। इस दौरान छात्र- छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में गंगा-जमुनी तहजीब का पूर्ण रूप से समावेश रहा। बता दें कि 1 जनवरी 1967 को बहरियाबाद के समाजसेवी हाफिज़ अब्दुल मन्नान अंसारी ने जामिया बहरुल ओलूम की नींव रखी थी। बतौर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव डॉ. विनोद राय ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले अल्हाज हाफ़िज थे। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया, साथ ही बच्चों से कहा कि आप सब में अलग-अलग प्रतिभा है, भविष्य में निर्णय जो भी लेना हो, अपने प्रतिभा के अनुसार लें। इस मौके पर गोरखपुर मंडल के अल्पसंख्यक कल्याण के उपनिदेशक विनोद जायसवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी, परमानंद सिंह, जवाहिर यादव, संदीप सिंह, डॉ. अब्दुल वारिस, अब्दुल खालिक, एबी आमिर, सलीम अंसारी, रामव्रत मौर्य आदि रहे। अध्यक्षता खरपत्तू मौर्य व संचालन मो. मुबारक ने किया। आभार प्रबंधक अब्दुल वाजिद व अब्दुल माजिद ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 24 मार्च तक चलेगा 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान, सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर टीबी रोगी खोजी वैन को किया रवाना
ठंड के साथ बढ़ती गलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया सतर्क, सीएमओ ने उच्च जोखिम समूहों से की अपील >>