बहरियाबाद : लालसा इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा





बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में वर्ष 2024 के अंतिम दिन बच्चों को प्रेरित करने के लिए चित्र प्रतियोगिता हुई। जिसमें नर्सरी के नन्हें बच्चों ने चित्र बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। शिक्षिका अर्चना पांडेय के निर्देशन में बच्चों ने कार्यक्रम किया। बताया कि हर रोज हम अपने बच्चों को ऐसी नई-नई एक्टिविटी सिखाते रहते हैं ताकि बच्चे आगे आने वाले भविष्य में अपना हुनर दिखाकर नाम रोशन कर सकें साथ ही नौनिहाल बच्चे सफलताओं के प्रयास की सीढ़ी पार कर आगे बढ़ें। प्रधानाचार्य एमके मिश्रा ने छोटे बच्चों के हुनर पर कहा कि यह बच्चे आगे चलकर कलाकृति के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर विमल कुशवाहा, गोपाल सेन, रवि, रंजना, विकास, शंभू आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बदमाशों का फिर से बुलंद हो रहा हौसला, एसपी व डीएम कार्यालय से कुछ ही दूर सहायक शासकीय अधिवक्ता के पुत्र को लहूलुहान कर की लूट
गाजीपुर : सीएमओ से माफी मांगने की मांग के साथ सीएमओ कार्यालय में किया गया प्रदर्शन >>