गाजीपुर : कोतवाली में बने मेस व कोतवाल के कक्ष का एसपी ने नए साल पर काटा फीता
गाजीपुर। नए साल के मौके पर बुधवार को सदर कोतवाली में बने मेस व कोतवाल कक्ष का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय, बैरक, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया। बने हुए मेस व कक्ष की सराहना की। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार, एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज