गाजीपुर : परिवार परामर्श केंद्र में फिर से एक हुआ परिवार, 5 मामलों में अगली तारीख





गाजीपुर। जिले के पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में शिविर का आयोजन किया गया। जहां जिले भर से आए विभिन्न मामलों की सुनवाई गई। इस दौरान कुल 8 मामलों को सुना गया। जिसमें लम्बे समय से चल रहे एक मामले में दोनों पक्षों के बीच आपसी सामंजस्यता से मध्यस्थता कराकर उनकी सकुशल विदाई कराई गई। वहीं दो मामलों में सब कुछ ठीक मिलने पर उनके मामले बंद कर दिए गए। इसके अलावा अन्य 5 मामलों में सकुशल मध्यस्थता न होने के चलते अगली तारीख तय की गई। इस मौके पर काउंसलर कमरूद्दीन, उपनिरीक्षक शशिधर मिश्रा, हेकां सुनीता गिरि, कां. संध्या, रागिनी चौबे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जिला जेल व किशोर संप्रेषण गृह में लगा योग शिविर, योग के महत्व बताकर कराया गया अभ्यास
खानपुर : फांसी के फंदे पर मिली युवती की लाश के मामले में सगे पिता व सौतेली मां समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज >>