गाजीपुर : जिला जेल व किशोर संप्रेषण गृह में लगा योग शिविर, योग के महत्व बताकर कराया गया अभ्यास
गाजीपुर। ज़िला कारागार सहित राजकीय प्लेस ऑफ़ सेफ़्टी/किशोर सम्प्रेषण गृह में योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां आयुष्मान आरोग्य मंदिर के योग प्रशिक्षक धीरज राय व सैय्यद सलमान हैदर ने योगाभ्यास कराया। इस दौरान जेल में बन्दियों व कर्मियों व संप्रेषण गृह में किशोरों को योग का अभ्यास कराकर इसे नियमित रूप से करने की अपील की गई। कहा कि योगाभ्यास से स्वास्थ्य लाभ मिलता है। इस दौरान सभी को प्राणायाम, हस्तोतानासन, हस्तपादासन, दंडासन, सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन, ताड़ासन, धनुरासन, वृक्षासन, मर्जरी आसन, वज्रासन, वीरभद्रासन, शिशुआसन आदि के बारे में जानकारी देकर उनका अभ्यास कराया गया। इस मौके पर व्यायाम प्रशिक्षक रिया़जुद्दीन, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नीरज कुमार, माया सिंह, किशोर गृह के प्रभारी रामअचल मौर्य, सुरेश, कैलाश संदीप समेत प्रभारी उपकारापाल रविन्द्र सिंह, सुखवती देवी, अभय मौर्य, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव आदि रहे।