सैदपुर : रामघाट पर साल के पहले दिन दुर्गा शीतला मन्दिर में हुआ आयोजन, देवी के भव्य श्रृंगार के साथ हुआ भंडारा





सैदपुर। नगर के राम घाट स्थित मां दुर्गा व शीतला मंदिर पर साल के पहले दिन भव्य देवी श्रृंगार व वृहद भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान भंडारे में दूर दराज से लोग जुटे और महाप्रसाद ग्रहण किया। साल के पहले दिन बुधवार की शाम से आयोजन शुरू हुआ और देररात तक चला। नगर से जुटी हई महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने रात तक भक्ति कार्यक्रम किये। आयोजक पुजारी विदेशी बाबा द्वारा इसके बाद वृहद भंडारे का शुभारंभ किया गया, जहां दूर दराज से जुटे श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र यादव, रामकुंवर कमलापुरी, भंटू गुप्ता, पंकज सोनकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : 3 दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, बच्चों को कई क्षेत्रों में किया जागरूक
कासिमाबाद : चकमार्ग व नाली की नापी के नाम पर घूस ले रहा लेखपाल रंगेहाथ धराया, ग्रामीणों ने विरोध कर टीम का रोका रास्ता >>