गाजीपुर : 3 दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, बच्चों को कई क्षेत्रों में किया जागरूक





गाजीपुर। नगर के तुलसी सागर क्षेत्र स्थित न्यू होराईजन एकेडमी में 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके पहले व दूसरे दिन खेल के सथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंतिम दिन बच्चों को प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, फाइबर से भरपूर व्यंजन एवं खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गई। इसके बाद बच्चों में आपसी प्रेम की भावना पैदा करने के उद्देश्य से उनको आपस में अपने खाद्य पदार्थों को बांटकर खाने के बाबत जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चे फास्ट फूड ज्यादा खाते हैं और ये काफी नुकसान है। उन्हें संतुलित आहार के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रबंधक प्रो. अमरनाथ राय, किरन बाला राय, सुनीता मिश्रा, सारिका राय, कनक राय, सना फातमा, अर्चना तिवारी, अनामिका श्रीवास्तव, रेनू राय, रंजना राय आदि रहे। प्रधानाचार्य विभा राय ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : भाजपा मंडल अध्यक्ष बनने के बाद हर्ष का माहौल
सैदपुर : रामघाट पर साल के पहले दिन दुर्गा शीतला मन्दिर में हुआ आयोजन, देवी के भव्य श्रृंगार के साथ हुआ भंडारा >>