गाजीपुर : वार्षिकोत्सव का राज्यसभा सांसद ने किया शुभारंभ, बच्चों की कला देख तालियों की हुई गड़गड़ाहट





गाजीपुर। ग्राम्य भारती पीएम शिक्षालय का वार्षिकोत्सव ‘दर्पण’ धूमधाम से मनाया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मृदा संरक्षण के बाबत जागरूक करने को लेकर लघु नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। नाटक में उन्होंने खेती में रासायनिक खादों का प्रयोग न करने की अपील की। इसके अलावा बच्चों ने लकड़ी की काठी, तेरी उंगली पकड़कर चला, तारे जमीं पर आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। इसके साथ ही बच्चों ने वृद्धाश्रम, जल संरक्षण आदि विषय पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह विद्यालय पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र को अपनी सेवा दे रहा है। इसके बाद प्रबंधक सरोजनी देवी व प्रधानाचार्य प्रवा बिंद ने अतिथियों को अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अंबेडकरनगर के एएसपी श्यामदेव, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी गिरजा शंकर, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी पारसनाथ यादव आदि रहे। संचालन आंचल गुप्ता व अंकित कन्नौजिया ने किया। उप प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : दिन में बाइक मिस्त्री बनकर करते थे मरम्मत और रात में बाइकें चुरा कर देते थे हर पुर्जे अलग, कई खुली बाइकों संग 3 शातिर गिरफ्तार
देवकली : समाजसेवी ने 330 गरीबों में किया कंबल का वितरण, भीषण सर्दियों में कंबल पाकर गरीब चहके >>