गाजीपुर : पुलिस ने 51 लोगों को दिया नए साल का तोहफा, उम्मीद खो चुके लोगों को वापस मिले उनके खोए मोबाइल
गाजीपुर। जिले भर के विभिन्न थानाक्षेत्रों के दर्जनों लोगों को गाजीपुर पुलिस ने नए साल का तोहफा दिया है। साल शुरू होते ही पुलिस अधीक्षक ने जिले भर के 51 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइलों को लौटाया है। जिले की सर्विलांस सेल ने गाजीपुर के विभिन्न थानाक्षेत्रों से गायब करीब 8 लाख रूपए कीमत के कुल 51 मोबाइलों को वापस बरामद किया है। बरामद करने के बाद उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने मोबाइलों को सौंपा। उम्मीद खो देने के बावजूद फोन को वापस पाकर उनके चेहरे खिल उठे और उन्होंने एसपी व सर्विलांस सेल का आभार जताया। मोबाइल पाने वालों में प्रदीप कुमार, रविकान्त जोशी, संतोष कुमार, अनुपम विश्वकर्मा, हवलदार यादव, विजय प्रताप, बलवन्त, शेरन अंसारी, अवनीश, सोनू यादव, गोविन्द गुप्ता, विकास कुमार, अमजद खान, सुदर्शन, अनिल कुमार, प्रवीण चतुर्वेदी, जियाउल हक, राहुल गुप्ता, जितेन्द्र कुशवाहा, प्रशान्त कुमार, नागेन्द्र यादव, सुदर्शन बिन्द, सूर्यभान बलवन्त, इन्द्रसेन बहादुर, विक्की कुमार, सोनू वर्मा, सुमित कुमार, चन्द्रजीत, अजीत कुमार, रोहित कुमार, अमरजीत, अंकुल सरोज, अभिषेक निषाद, अनुपम सरोज, सोनम राजभर, इन्द्रजीत सरोज, हेमन्त त्रिपाठी, अश्वनी सिंह, सुशील चौरसिया, चन्द्रजीत, श्रवण यति, दिवाकर कुमार, शिवकुमार, लक्ष्मण तिवारी, लक्ष्मिना देवी, कान्ती देवी, रत्नेश कुमार, रोली, राधेश्याम कुशवाहा व गणेश प्रसाद रहे।