गाजीपुर : नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवक पर बदमाशों ने धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
गाजीपुर। मनिया चट्टी स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बदमाशों ने युवक पर धारदार हथियार से हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। कुछ ही देर में उधर से गुजर रहे लोगों ने उसे देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और वहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। मनिया गांव निवासी आशीष राय नए साल की देररात पार्टी करके घर जा रहा था। अभी वो पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा ही था कि अज्ञात बदमाशों ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। हमला होने के बाद आशीष खून से लथपथ होकर वहीं गिरकर तड़पने लगा। उसे पुलिस ने अस्पताल भेजा, जहां से रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाबत आशंका जताई जा रही है कि संभवतः पार्टी के दौरान किसी से कुछ हुआ हो, जिसके चलते उस पर हमला किया गया हो। बहरहाल, उसकी जान अब तक खतरे में है।