खानपुर : फांसी के फंदे पर मिली युवती की लाश के मामले में सगे पिता व सौतेली मां समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज





खानपुर। थानाक्षेत्र के अनौनी में फांसी के फंदे पर संदिग्ध हाल में मिली युवती की लाश के मामले में मृतका के नाना की तहरीर पर पुलिस ने मृतका के सगे पिता समेत दादा, दादी, बुआ व सौतेली मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अनौनी के लाढ़ा निवासिनी खुशी चौहान की फांसी के फंदे पर संदिग्ध हाल में लाश मिली थी। उसके मुंह से न सिर्फ झाग निकल रहा था, बल्कि उसके चेहरे पर मारपीट से काला पड़ने के निशान थे। उसकी लाश को पुलिस ने उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में मृतका के आजमगढ़ के मेहनगर स्थित रामपुर बढ़ौना निवासी नाना रामवृक्ष चौहान मृतका के पिता अनिल चौहान समेत उसकी सौतेली मां करीना, सगे दादा रामबदन, दादी संतरा व बुआ गुड़िया के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप लगाया था कि मृतका की सगी मां सीमा की मौत हो चुकी थी। उसकी मौत के बाद अनिल ने करीना से शादी की और उसी के बाद से उसकी सौतेली मां समेत उसके पिता, दादा, दादी व बुआ उसे बुरी तरह से प्रताड़ित करते थे। नाना की तहरीर के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : परिवार परामर्श केंद्र में फिर से एक हुआ परिवार, 5 मामलों में अगली तारीख
मरदह : चालक को आई मजदूर की जान लीलने वाली झपकी, सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार मैजिक घुसने से मजदूर की मौत >>