गाजीपुर : फिर चर्चाओं में मुख्तार अंसारी व अफजाल अंसारी का नाम, मनोज सिन्हा के करीबी लोकसभा प्रत्याशी की बहू ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा





गाजीपुर। बीते दिनों जेल में निधन के बाद भी आरोपों का दौर मुख्तार अंसारी का पीछा छोड़ते नहीं दिख रहे हैं। अब दिवंगत मुख्तार अंसारी व लोकसभा सांसद अफजाल अंसारी का फिर से नाम उछला है। ये मामला किसी और से नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में सांसद अफजाल अंसारी के करीबी प्रतिद्वंदी रहे पारसनाथ राय की पुत्रवधू अनुराधा राय से जुड़ा है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सबसे करीबियों में से एक पारसनाथ राय की बहू अनुराधा ने वाराणसी के सिगरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्हें अफजाल अंसारी व दिवंगत मुख्तार अंसारी के नाम पर धमकी दी गई है। तहरीर देकर अनुराधा ने बताया कि उनके ससुर पीएन राय जबसे लोकसभा चुनाव लड़े हैं, तब से ही मुझे धमकियां दी जा रही हैं। बताया कि ये धमकियां कोई और नहीं बल्कि उनका पड़ोसी दे रहा है। बताया कि वो महमूरगंज क्षेत्र स्थित एक फ्लैट में रहती हैं। बताया कि उसी बिल्डिंग में हेमंत चंडोक अपने परिवार संग रहता है। बताया कि ससुर के लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद से ही चंडोक का परिवार अनुराधा व उसके परिवार के साथ गाली गलौज करते हुए मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के नाम से जान से मारने की धमकी भी देता है। अनुराधा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गंगा किन्नर हत्याकांड : किन्नरों ने अर्धनग्न हो किया प्रदर्शन, बंदी के लिए दुकानों पर की पत्थरबाजी, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने की वार्ता
जलालाबाद में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, अतिथियों ने अवलोकन कर की सराहना >>