गंगा किन्नर हत्याकांड : किन्नरों ने अर्धनग्न हो किया प्रदर्शन, बंदी के लिए दुकानों पर की पत्थरबाजी, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने की वार्ता





नंदगंज। थानाक्षेत्र के चोचकपुर मोड़ स्थित कपड़े की दुकान में घुसकर किन्नर की दिनदहाड़े हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में बवाल मचा हुआ है। बरहपुर निवासी गंगा किन्नर उर्फ हर्ष उपाध्याय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर देने के बाद जहां रविवार को किन्नरों ने नग्न होकर प्रदर्शन किया था। वहीं सोमवार की सुबह होने के बाद फिर से किन्नरों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग के साथ प्रदर्शन किया और नंदगंज बाजार में अर्धनग्न होकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद वहां उन्होंने ईंट पत्थर चलाकर दुकानों को बंद करा दिया। उनका कहना था किसी और की हत्या पर पूरा बाजार बंद होता है लेकिन किन्नर की हत्या पर कोई साथ नहीं दे रहा है। इधर ईंट पत्थर चलते ही बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया और दुकानदारों ने दुकानों को बंद कर दिया। जिससे बाजार में सन्नाटा फैल गया। वहीं किन्नरों के प्रदर्शन के बाद मौके पर कई थानों से भारी संख्या में पुलिसकर्मी आ गए। इसके बाद वाहनों का आवागमन हाईवे से ही पुलिस ने कराना शुरू कर दिया। इधर जब बाजार बंद हो गया तो किन्नर वहां से हाईवे पर पहुंच गए और वहां पर गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम करके नारेबाजी शुरू कर दी। इधर हत्या की सूचना के बाद प्रयागराज से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी उर्फ टीना मां भी मौके पर आ रही थीं। जाम के दौरान ही वो भी पहुंचीं और गाड़ी से उतरकर प्रदर्शन कर रहे किन्नरों को पुलिस के साथ समझाया बुझाया। इसके बाद वहां से सभी को साथ लेकर थाने पहुंचीं। वहीं महामंडलेश्वर से वार्ता करने के लिए सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय व सीओ भुड़कुड़ा चोब सिंह आदि पहुंचे और उनके साथ काफी देर तक वार्ता हुई। इसके बाद निकलकर टीना मां ने साथी किन्नरों को बताया कि पुलिस ने हत्या का खुलासा करके हत्यारों की गिरफ्तारी के 10 दिनों का समय मांगा है। कहा कि अगर तय समय के बाद भी हत्यारे नहीं पकड़े जाते तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत के बाद पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, सीओ ने घर जाकर दी अंतिम सलामी
गाजीपुर : फिर चर्चाओं में मुख्तार अंसारी व अफजाल अंसारी का नाम, मनोज सिन्हा के करीबी लोकसभा प्रत्याशी की बहू ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा >>