जलालाबाद में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, अतिथियों ने अवलोकन कर की सराहना
गाजीपुर। क्षेत्र के जलालाबाद स्थित मां शारदा चिल्ड्रेन पब्लिक इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल में 25 स्टॉलों पर विभिन्न प्रकार के विज्ञान संबंधी मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के उपप्रधानाचार्य केवल शर्मा ने किया। इसके बाद सभी मॉडलों का अवलोकन करके बच्चों से मॉडल के बारे में भी पूछा। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं को जूनियर व सीनियर वर्ग में बांटा गया था। इस दौरान अवलोकन करने आए लोगों ने मॉडलों की जमकर सराहना की। प्रदर्शनी में बच्चों ने फॉसिल वुड, राकेट, प्लास्टिक बॉटल, ब्रिज, लेंसर अलार्म, लेंस फ्यूल कार, पवन चक्की, रूम हीटर, सेव अर्थ, थ्रीडी होलोग्राम डिस्प्ले, वॉटर हीटर आदि को बनाकर वाहवाही लूटी। इसके साथ ही अन्य बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन हर शिक्षण संस्थानों में होने चाहिए। ताकि बच्चों की बौद्धिक क्षमता का शत प्रतिशत विकास हो सके और उनमें विज्ञान विषय के लिए प्रेरणा जागृत हो। कहा कि विज्ञान हर व्यक्ति की जरूरत बन चुकी है। ऐसे में विज्ञान के बिना जीवन अधूरा लगता है। इस मौके पर डायट प्रवक्ता डॉ. हरिओम प्रताप यादव, राम सिंहासन कुशवाहा, एमडी बृजेश कुशवाहा, उपप्रधानाचार्य रामनगीना यादव आदि रहे। आभार प्रबंधक सूरज मौर्य रामजी यादव ने ज्ञापित किया।