सैदपुर : सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत के बाद पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, सीओ ने घर जाकर दी अंतिम सलामी





सैदपुर। क्षेत्र के कटघरा स्थित चकराजू गांव निवासी यूपी पुलिस के दारोगा की रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे उनके शव का अंतिम संस्कार सैदपुर में गाय घाट पर किया गया। इसके पूर्व पोस्टमार्टम के बाद शव को घर लाया गया। जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए जिले के पुलिस लाइन से टीम उनके घर पहुंची थी। इस दौरान सैदपुर के क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार उनके घर पहुंचे और उन्हें अंतिम सलामी दी। वहीं टीम ने पहुंचकर उनके शव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान हर तरफ परिजनों की चीख पुकार मची हुई थी। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। उन्हें शोक संवेदना प्रकट करने व श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी। गाय घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान उनके बड़े पुत्र अश्वनी ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर बसपा नेता जितेंद्र मानव, रमेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : 10 दिनों पूर्व स्कूल बस से छात्रवृत्ति का फॉर्म जमा करने कॉलेज गई किशोरी का अब तक नहीं लगा सुराग, अनहोनी की आशंका
गंगा किन्नर हत्याकांड : किन्नरों ने अर्धनग्न हो किया प्रदर्शन, बंदी के लिए दुकानों पर की पत्थरबाजी, किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने की वार्ता >>