करंडा : 10 दिनों पूर्व स्कूल बस से छात्रवृत्ति का फॉर्म जमा करने कॉलेज गई किशोरी का अब तक नहीं लगा सुराग, अनहोनी की आशंका





करंडा। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। जिसके बाद उसके साथ किसी अनहोनी होने की आशंका के साथ परिजन हलकान हैं और उन्होंने थाने में शिकायत की। किशोरी की मां ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 15 साल की बेटी मेदनीपुर स्थित श्रीरामदास इंटर कॉलेज की छात्रा है और वो बीते 21 दिसंबर को अपनी छात्रवृत्ति का फॉर्म जमा करने के लिए स्कूल की बस से कॉलेज गई थी। मां ने बताया कि कॉलेज से आज तक वो वापिस ही नहीं है। जिसके बाद उसकी काफी तलाश की गई लेकिन न मिलने के बाद आखिरकार थाने में तहरीर दी गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : भितरी मोड़ पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने यूपी पुलिस के दारोगा को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम, दो माह बाद थी बेटी की शादी
सैदपुर : सड़क दुर्घटना में दारोगा की मौत के बाद पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, सीओ ने घर जाकर दी अंतिम सलामी >>