सैदपुर : भितरी मोड़ पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने यूपी पुलिस के दारोगा को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम, दो माह बाद थी बेटी की शादी
सैदपुर। थानाक्षेत्र के भितरी मोड़ स्थित कोल्ड स्टोरेज के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक चला रहे यूपी पुलिस के दारोगा के सिर में चोट लगने से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सैदपुर के कटघरा स्थित चकराजू गांव निवासी 54 वर्षीय प्रहलाद राम पुत्र स्व. राजा राम यूपी पुलिस ने उपनिरीक्षक थे। 1991 में बतौर कांस्टेबल भर्ती होने के बाद हेड कांस्टेबल हुए और अभी इसी साल वो विभागीय प्रमोशन पाकर उपनिरीक्षक बने थे और उनकी तैनाती वर्तमान में प्रयागराज के कटरा थाने में सम्मन सेल में थी। सम्मन सेल में होने के चलते उनके पास गाजीपुर सहित बलिया, वाराणसी व चंदौली जिलों में डाक ले जाने का काम था। वो एक डाक ले आने के सिलसिले में ही आए थे और डाक पहुंचाकर बाइक से ही रविवार की शाम करीब 4 बजे वापिस जा रहे थे। अभी वो भितरी मोड़ स्थित कोल्ड स्टोरेज के सामने पहुंचे ही थे कि अचानक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया ने उन्हें रौंद दिया। उनमें सिर में गंभीर चोट लगने के चलते उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर आनन फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। मृतक के परिजनों की अस्पताल में चीख पुकार देख हर कोई मर्माहत हो जा रहा था। इधर कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक 5 भाईयों में तीसरे नंबर के थे। उनके 2 पुत्र अश्वनी व अभिषेक सहित 2 पुत्रियां अर्चना व अनुष्का हैं। जिसमें अर्चना की शादी हो चुकी है और अनुष्का की शादी में उन्होंने तय की थी और आगामी मार्च में ही शादी होने वाली थी। लेकिन बेटी की शादी देखने से पूर्व ही वो इस दुनिया से चले गए। उनकी मौत के बाद बेटी अनुष्का व पत्नी इंदु देवी समेत सभी बच्चों व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। राजनीति में भी रूचि होने के चलते बड़े पुत्र को गांव की प्रधानी का चुनाव भी लड़ाया था। उनकी मौत की सूचना पाकर अस्पताल में भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए थे और परिजनों को ढाढस बंधा रहे थे। सपा के प्रदेश सचिव व जिला पंचायत सदस्य खेदन सिंह यादव, बसपा नेता रमेश प्रजापति, जितेंद्र मानव, भाजपा के युवा नेता आशीष श्रीवास्तव आदि ने पहुंचकर परिजनों से संवेदना प्रकट की।