गाजीपुर : 3 मंजिले मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग में गृहस्थी का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड कर रही बुझाने का प्रयास





गाजीपुर। नगर के बीच शहर स्थित मियांपुरा के एक 3 मंजिली मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की काफी ऊंची लपटें देखकर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बता दें कि नगर निवासी शुभम कुमार की मुहल्ले में तीन मंजिला मकान है। इस बीच रविवार की देरशाम को मकान से आग की ऊंची लपटें उठने लगी। ये देखकर अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी तो मौके पर कोतवाल दीनदयाल पांडेय पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। संयोग अच्छा था कि घटना के समय अंदर कोई मौजूद नहीं था। वहीं अगलगी में घर में रखा लाखों रूपए के सामान के जलने का अनुमान है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : ओटीएस कैंप लगाकर 62 उपभोक्ताओं का किया गया पंजीकरण, 4 लाख रूपए की वसूली, 37 की बत्ती गुल
गाजीपुर : यौगिक चेतना, अध्यात्म व उपचारात्मक योग विषय पर होमियोपैथिक के मेडिकल कॉलेज में लगी कार्यशाला >>