देवकली : ओटीएस कैंप लगाकर 62 उपभोक्ताओं का किया गया पंजीकरण, 4 लाख रूपए की वसूली, 37 की बत्ती गुल
देवकली। विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के तहत कस्बे के रामलीला मंच पर पहाड़पुर विद्युत उपकेन्द्र द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान कैंप में कुल 62 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया, जिनसे करीब 4 लाख रूपए के बकाए की वसूली की गई। वहीं चेकिंग के दौरान 37 बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए और 19 उपभोक्ताओं के बिजली बिल संशोधित किए गए। इस दौरान उपभोक्ताओं से पंजीकरण कराने के लिए खुद विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार शिविर में मौजूद थे। वहीं कैंप में नंदगंज के उपखंड अधिकारी संदीप कुमार, पहाड़पुर के अवर अभियंता दीपक कुमार, टीजी-2 अरविंद पाल, संजय कुशवाहा, उपेन्द्र प्रताप सिंह, लाइनमैन रविन्द्र यादव, विनोद कुशवाहा, गोपाल कुशवाहा, सुनील, गणेश, धर्मेंद्र, अरविंद, भोला आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज