गाजीपुर : यौगिक चेतना, अध्यात्म व उपचारात्मक योग विषय पर होमियोपैथिक के मेडिकल कॉलेज में लगी कार्यशाला
गाजीपुर। क्षेत्र के राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ‘यौगिक चेतना, अध्यात्म एवं उपचारात्मक योग’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नई दिल्ली के भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष डॉ. अमित यादव ने मां सरस्वती व महात्मा हेनीमैन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विशिष्ट अतिथि डॉ हरे राम पाण्डेय, इसके बाद मुख्य अतिथि ने यौगिक एवं दार्शनिक सिद्धांत, योग मीमांसा आदि पर प्रकाश डाला। इसके बाद जीवन में उन्नति और प्रगति का अन्तर समझाते हुए प्रशिक्षुओं से सम्यक् विचार, व्यवहार और आचरण रखने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ हरेराम पाण्डेय ने यौगिक चेतना, अध्यात्म व उपचारात्मक योग, अष्टांग योग और उसकी अनुभूतियों के बाबत बताते हुए विभिन्न यौगिक क्रियाओं व परम्पराओं का भी अभ्यास कराया। इस दौरान सभी शिक्षकों, प्रशिक्षुओं ने वर्कशॉप में हिस्सा लिया। इस मौके पर रमेश सिंह, प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेंद सिंह आदि रहे।