बहरियाबाद : रायपुर के विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में सकुशल संपन्न हुई बी. फॉर्मा की प्रायोगिक परीक्षाएं, डी. फॉर्मा व बी. फॉर्मा में प्रवेश जारी
बहरियाबाद। पूर्वांचल के प्रतिष्ठित शिक्षण समूह लालसा शिक्षण समूह के रायपुर स्थित विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी में बी. फॉर्मा की प्रायोगिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित कराई गईं। इस दौरान संस्था के प्रधानाचार्य सुनील चौधरी ने बताया कि वर्तमान में बी. फॉर्मा और डी. फॉर्मा के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। चेयरमैन अजय यादव ने कहा कि जो अभ्यर्थी डी. फॉर्मा और बी. फॉर्मा में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, वो संस्थान में संपर्क करके काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी करके प्रवेश ले सकते हैं। कहा कि अगर किसी को प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या होती है, तो संस्थान द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 9795755837 व 7707031951 पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं। कहा कि विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।